ब्रांड वैल्यूएशन कंसल्टेंसी ब्रांड फाइनेंस की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल IPL) की कुल ब्रांड वैल्यू 2023 में 10.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर को पार कर गई है। IPL को डेकाकार्न का तमगा भी हासिल हो गया है। PehlaPanna पर अनिकेत पांडेय की यह विश्लेषण खबर देखिये।

IPL की ब्रांड वैल्यू 28 % बढ़कर 10.7 बिलियन डॉलर हुई, डेकाकॉर्न का तमगा हासिल, जानिये क्यों इतनी पॉपुलेरिटी, क्या होता है डेकाकॉर्न