क्या केवल डिग्री हासिल कर लेने से ही आप शिक्षित हो जाएंगे? यह सवाल जब पूछा गया तो हॉल में मौजूद सभी आगे की बात सुनना चाहते थे। आखिर कैसे पहचान होगी एक संपूर्ण शिक्षित व्यक्ति की। जिंदगी का असल पाठ पढ़ाया निर्यातक एवं शिक्षाविद् रामनिवास गुप्ता ने। पाइट कॉलेज में PIET NFL स्कूल का अलंकरण समारोह मनाया गया। पढ़ें PehlaPanna

PIET NFL स्कूल का अलंकरण समारोह, अनुशासन का पाठ भी सीखा, जब रामनिवास गुप्ता ने कहा- जेब में डिग्री होने का मतलब ही शिक्षित होना नहीं है, पढ़ें यह खबर और सभी को साझा भी करें