पानीपत के महामानव : 19 साल पहले लेक्चर देने गईं थी डॉ.पूजा, सेवा का पाठ सीख आईं, असहाय बेटियों को सीए, नर्स बना दिया, बुटिक सेंटर खुलवा दिए, बच्चियों को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, यही है इनकी कहानी, पढ़िए और समाज को प्रेरित कीजिए
पानीपत (Panipat) की डेंटल सर्जन डॉ.पूजा ए मेहंदीरत्ता की कहानी से आपको रूबरू कराते हैं। असहाय बच्ची पढ़ना चाहती थी, इन्होंने उसकी आर्थिक मदद की। आज वह सीए है। ऐसी अनेक बेटियां आज बुटिक सेंटर चलाती हैं। जब ये बेटियां इन्हें देखती हैं तो दौड़कर इनके गले लग जाती हैं। तब दोनों तरफ ही भावुकता के आंसू भी कई बार उमड़ आते हैं। पानीपत के महामानव कड़ी में आज PehlaPanna.com पर यह स्टोरी निश्चित ही हम सभी को प्रेरित करेगी।
Pehla Panna

पानीपत के महामानव : 19 साल पहले लेक्चर देने गईं थी डॉ.पूजा, सेवा का पाठ सीख आईं, असहाय बेटियों को सीए, नर्स बना दिया, बुटिक सेंटर खुलवा दिए, बच्चियों को आत्मनिर्भर कैसे बनाएं, यही है इनकी कहानी, पढ़िए और समाज को प्रेरित कीजिए