कहते हैं कि अगर एक बार ठान लिया और चल पड़े तो मंजिल मिल ही जाती है। पानीपत (Panipat) के दयाल सिंह पब्लिक स्कूल के बच्चों ने पर्यावरण के लिए इतना बड़ा काम कर दिया है कि हर कोई हैरान है। कचराघर को इन्होंने पेड़ों से भर दिया है। यहां वाटिका बन गई है। इस वाटिका को अब सरकार के हवाले कर दिया है। PehlaPanna पर पढ़ें यह इंस्पायरिंग स्टोरी।

Inspiring Story : पानीपत के दयाल सिंह स्कूल के बच्चों ने डंपिंग जोन को वाटिका में बदला, लहलहा रहे अमरूद के पेड़, जानिये कैसे, पढ़ें PehlaPanna, पलक की कविता जल रही ये धरा... भी पढ़ें और पर्यावरण की सोचें