India Alliance से नीतिश कुमार के अलग हो जाने के बावजूद दूसरे राजनीतिक दलों का गठबंधन अभी तक बरकरार है। कम से कम आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस (Congress) में गंभीरता दिख रही है। हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और चंडीगढ़ में दोनों दल मिलकर चुनाव लड़ सकते हैं। सीट शेयरिंग का फार्मूला बन चुका है। PehlaPanna पर पढ़ें यह खबर।

PehlaPanna Breaking : India Alliance; हरियाणा, दिल्ली, गुजरात और चंडीगढ़ में आम आदमी पार्टी और कांग्रेस में हो सकता है गठबंधन, सीट फाइनल, जानिये किस सीट से किस पार्टी का उम्मीदवार लड़ेगा