उत्तर प्रदेश और बिहार के जिन नागरिकों को केवल वोट लेकर उनके हाल पर छोड़ देने वाली सियासी पार्टियों के लिए अलार्म बज चुका है। क्योंकि भगवान श्रीराम पूर्वांचलियों को आखिरी पंक्ति से खींचकर पहली पंक्ति में ले आए हैं। हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) में श्रीराम कथा तो कम से कम यही कह रही है। PehlaPanna पर यह विश्लेषण पढ़ें और इसे आगे भी साझा करें, ताकि पहली पंक्ति में यह मेहनतकश नागरिक और ज्यादा मजबूत हो सके।

पानीपत में पूर्वांचलियों को आखिरी से पहली पंक्ति में खींच लाए श्रीराम, PehlaPanna पर जानिये अब क्या असर होने वाला है