22 जनवरी को अयोध्या (Ayodhya) के श्री राम मंदिर में शुभ मुहूर्त पर रामलला विराजमान होंगे। तैयारियां अब अंतिम चरणों में हैं। इस दिन अयोध्या में लाखों लोगों के आने की संभावना है। करोड़ों लोग ऐसे हैं, जो अयोध्या जाना चाहते हैं लेकिन इस दिन नहीं जा पा रहे। आप अपने घर या नजदीकी मंदिर में ही प्रभु श्री राम की आराधना कर सकते हैं। PehlaPanna पर जानिये पूजा की पूरी विधि।

अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं तो ऐसे करें राम लला का घर पर पूजन, PehlaPanna पर जानिये पूरी विधि