12वीं की परीक्षा का परिणाम आने के बाद सबसे बड़ी चिंता यह सताती है कि आगे किस कॉलेज (College) से पढ़ाई की जाए। पेरेंट्स और बच्चे की राय अलग-अलग हो सकती है। यह ऐसा मोड़ है, जहां पर छोटी सी चूक पूरी जिंदगी पर भारी पड़ सकती है। चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) के प्रोफेसर राजन सलूजा से जानिये, पेरेंट्स और बच्चों को क्या करना चाहिए।

College Selection Advice : कैसे चुनें अपना कॉलेज : पेरेंट्स निर्णय लें या बच्चे पर छोड़ दें फैसला; आइये समझते हैं क्यों जरूरी है बच्चों की राय, कॉलेज के बारे में कैसे जानेंगे हम