आपने पिछली किस्तों में पढ़ा कि किस प्रकार पानीपत (Panipat) के तीसरे युद्ध के बाद मराठों को अब तक की सबसे बड़ी हानि हुई। बड़े मराठा कमांडरों की हत्या के साथ ही आर्थिक और सैन्य मोर्चे पर भी मराठों को जबरदस्त धक्का लगा था। यह सदमा पेशवा बालाजी बाजीराव के लिए घातक बना और उनकी मृत्यु हो गई। Pehlapanna के साथ जानिए कि आगे क्या हुआ।

Third Battle of Panipat : 12वीं किस्त, पेशवा बालाजी बाजीराव की मृत्यु के बाद पेशवा पद को लेकर खींचतान, जानिये कैसे माधवराव ने पानीपत के विनाशकारी युद्ध के बाद दोबारा मराठों को शक्तिशाली बनाया