हरियाणा (Haryana) के हिसार की लोकसभा सीट से कांग्रेस (Congress) तीन बार से लगातार हारती जा रही है। इस बार यहां पार्टी के लिए जीत से ज्यादा मुश्किल एक मजबूत प्रत्याशी की तलाश है, जो पार्टी की सियासी साख को बचा सके। यहां कांग्रेस के मजबूत नेता के तौर पर कुलदीप बिश्नोई का नाम आता था। बिश्नोई परिवार ने अब भाजपा (BJP) का दामन थाम लिया है। इस वजह से यहां कांग्रेस के सियासी समीकरण बिगड़े हुए हैं। PehlaPanna पर आज हिसार लोकसभा (Hisar Lok Sabha) सीट पर मनोज ठाकुर की विश्लेषण रिपोर्ट।

Hisar Lok Sabha Seat : Congress in Haryana; कांग्रेस के लिए जीत से ज्यादा मुश्किल तो पार्टी की सियासी साख बचाने वाले प्रत्याशी की तलाश