HisabKitab : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरने की तारीख नजदीक आ रही है, चार्टर्ड एकाउंटेंट जगदीश धमीजा की यह सलाह पढ़ना न भूलें, क्या मैं खुद भर सकता हूं ITR जैसे प्रश्नों के उत्तर भी जानिये
PehlaPanna पर आप प्रत्येक शुक्रवार को पढ़ रहे हैं हिसाब-किताब कॉलम। द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया, पानीपत शाखा के प्रधान सीए जगदीश धमीजा (CA Jagdish Dhamija) आपसे रूबरू हैं। आपके मन में उठ रहे प्रश्नों के उत्तर भी देंगे। पिछली किस्त को आगे बढ़ाते हुए आज भी ITR के महत्वपूर्ण सवाल और जवाब। टीडीएस कट गया तो मुझे आइटीआर (ITR) भरनी चाहिए या नहीं, खर्चे बताएं या नहीं, ऐसी उलझनों पर मिलेगा जवाब।
Pehla Panna

HisabKitab : इनकम टैक्स रिटर्न फाइल भरने की तारीख नजदीक आ रही है, चार्टर्ड एकाउंटेंट जगदीश धमीजा की यह सलाह पढ़ना न भूलें, क्या मैं खुद भर सकता हूं ITR जैसे प्रश्नों के उत्तर भी जानिये