संसद में विदेश में भारतीय छात्रों की मौत को लेकर जो आंकड़े पेश किए गए, वह चौंकाने वाले हैं। सबसे ज्यादा मौत के मामले कनाडा (Canada) में सामने आए हैं। PehlaPanna टीम ने कनाडा एवं अन्य देश में रह रहे एनआरआइ (NRI) और विशेषज्ञों से बातचीत की। जागरूकता का अभाव, लापरवाही के अलावा और भी कारण हैं, जिनकी वजह से जिंदगी गंवा रहे भारतीय छात्र। मनोज ठाकुर की यह रिपोर्ट पढ़ें।

PehlaPanna Analysis : विदेश में पढ़ने जाने से पहले यह खबर देख लें, कनाडा में सबसे ज्यादा भारतीयों की मौत, जानिये क्यों कनाडा में भारतीय यूथ प्रभावित हो रहा