हरियाणा (Haryana) में मौसम विभाग अलर्ट दे रहा है कि आने वाले दिनों में कोहरा गहराएगा। इस वजह से ठिठुरन बढ़ जाएगी। हर कोई मौसम से परेशान है। लेकिन यदि यही सर्द मौसम आनंददायक बन सकता है। सर्दी की शिकायत तो सभी करते हैं, पर क्या इसका दूसरा पहलू भी देखा है। PehlaPanna पर मनोज ठाकुर की रिपोर्ट।

Heavy Fog In Haryana : घबराइये मत! कोहरे में जरा मुस्कुराइये, जानिये क्या-क्या कर सकते हैं आप इन दिनों, साथ ही मौसम कैसा रहेगा आगे ये भी PehlaPanna पर पढि़ए