Health News : IIT Kanpur के डीन की कार्डियेक अरेस्ट से मौत, क्यों रुकती है हृदय गति, कार्डियक अरेस्ट और दिल के दौरे में क्या है अंतर, पानीपत के IBM अस्पताल के निदेशक एवं अनुभवी चिकित्सक से जानिये सब कुछ
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT Kanpur) कानपुर में छात्र मामलों के डीन और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के प्रमुख प्रोफेसर समीर खांडेकर की विश्वविद्यालय में एक बैठक के दौरान भाषण देते समय हृदय गति रुकने से मृत्यु हो गई। 53 वर्षीय प्रोफेसर संस्थान के सभागार में अपना संबोधन देते समय गिर पड़े और उनका निधन हो गया। इस घटना के बाद देश में कार्डियेक अरेस्ट (Cardiac arrest) से होने वाली असमय मृत्यु पर एक बार बहस छिड़ गई है। Pehlapanna.com ने इस विषय पर आइबीएम अस्पताल पानीपत (IBM Hospital, Panipat) के डायरेक्टर डॉ. गौरव श्रीवात्सव से बात की। ये रिपोर्ट देखें और जागरूक रहें। दिल को मजबूत और स्वस्थ रखें।

Health News : IIT Kanpur के डीन की कार्डियेक अरेस्ट से मौत, क्यों रुकती है हृदय गति, कार्डियक अरेस्ट और दिल के दौरे में क्या है अंतर, पानीपत के IBM अस्पताल के निदेशक एवं अनुभवी चिकित्सक से जानिये सब कुछ