जब भी सर्दी के मौसम का मजा लेने की बात आती है, तो हम सब शिमला (Shimla) या मनाली (Manali) के बारे में सोचते हैं, क्योंकि सर्दियों में यहां का मौसम बहुत सुहाना और ठंडा होता है। लेकिन अगर आप शिमला या मनाली घूमने नहीं जा पा रहे हैं, लेकिन सर्दी का लुत्फ भी उठाना है, तो अपने घर ही बने रहिए क्योंकि हरियाणा (Haryana) में ठंड का दौर जारी है और आने वाले दिनों में तापमान में बदलाव से से दिन और रात के तापमान में और गिरावट आएगी।

Haryana Weather News : शिमला या मनाली क्यों जाएं, जाम में क्यों फंसे, हरियाणा में ही फॉग का मौसम, पहाड़ हरियाणा में उतर आए, जानिये, आगे क्या रहेगा मौसम