हरियाणा (Haryana) में कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव में चौंकाने वाले प्रयोग किए। करनाल लोकसभा सीट पर कांग्रेस ने युवा दिव्यांशु बुद्धिराजा को उतारा। दिव्यांशु बुद्धिराजा ने पांच लाख से ज्यादा वोट हासिल किए। पानीपत शहर (Panipat) सीट पर भी युवा विपुल शाह को कमान सौंपी जा सकती है। वरिन्दर बुल्ले शाह के बेटे विपुल शाह विवेकी, संस्कारी और सुलझे हुए नेता हैं। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।

Haryana Politics : क्या पानीपत में बुल्ले की जगह विपुल शाह लड़ेंगे चुनाव, दिव्यांशु की तरह प्रयोग कर सकती है कांग्रेस, पोस्टर तो यही कहानी बता रहे