करनाल लोकसभा सीट (Karnal Lok Sabha Seat) से पूर्व सांसद संजय भाटिया (Sanjay Bhatia) को राज्यसभा का सदस्य बनाया जा सकता है। इसराना विधानसभा सीट पर जीत दर्ज कर चुके कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा सीट से इस्तीफा देंगे। अभी उनका चार साल का कार्यकाल बचा है। लेकिन पंवार हरियाणा की राजनीति करेंगे। उनकी खाली सीट पर संजय भाटिया को अवसर दिया जा सकता है। आखिर क्यों, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Haryana Politics : क्या संजय भाटिया की राज्यसभा से इंट्री होगी, इसराना से विधायक कृष्ण लाल पंवार राज्यसभा से इस्तीफा देंगे, संजय का नाम क्यों चर्चा में आया