हरियाणा के पानीपत (Panipat) में कांग्रेस (Congress) ने व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन किया गया। नाम के मुताबिक इस सम्मेलन में केवल व्यापारियों को मौजूद रहना था। अपनी समस्याएं गिनानी थीं। भूपेंद्र सिंह हु्ड्डा से वादे लेने थे। टिकट के दावेदार नेताओं ने इसे शक्ति सम्मेलन बना दिया। शक्ति दिखाने के लिए मजदूरों से लेकर उन लोगों को बुला लिया गया कि जिनका व्यापार सम्मेलन से कोई वास्ता नहीं था। हाईकमान तक बात पहुंच गई है। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।

Haryana Politics : कांग्रेस के व्यापारी प्रतिनिधि सम्मेलन में शक्ति दिखाने के लिए कौन नेता मजदूरों और ग्रामीणों को लेकर आ गया, हाईकमान तक पहुंचा मामला