हरियाणा (Haryana) में चार बार विधायक और दो बार मंत्री रहे निर्मल सिंह (Nirmal Singh) पुन: घर वापसी यानी कांग्रेस में लौट रहे हैं। पांच जनवरी को कांग्रेस आलकमान के समक्ष वह अपनी बेटी चित्रा सरवारा (Chitra Sarwara) के साथ हाथ को थामेंगे। आम आदमी पार्टी (AAP) को अलविदा कह चुके हैं। निर्मल सिंह के बिना कांग्रेस और अंबाला, दोनों अधूरे लगते हैं। सियासत में अब कितना आगे जाएंगे, यह 2024 में पता चल जाएगा। निर्मल सिंह के राजनीतिक करिअर और उनकी सियासी गलतियों पर देखें PehlaPanna पर मनोज ठाकुर की यह रिपोर्ट।

Haryana Politics : निर्मल सिंह की कहानी, जेल से भी चुनाव जीत गए थे, सितारे इतने गिरे कि उत्तर हरियाणा की चौधर दिलाने की बात करने वाले निर्मल सिंह कांग्रेस में बेटी को टिकट नहीं दिला पाए, पढि़ए सियासत के उतार-चढ़ाव का ये किस्सा