हरियाणा (Haryana) के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी सहित सभी मंत्रियों को ग्रीवेंस कमेटी का जिम्मा दे दिया गया है। पानीपत से मंत्री कृष्ण लाल पंवार को रोहतक और हिसार, महिपाल ढांडा को भिवानी व जींद की शिकायतें सुनने के लिए प्रमुख बनाया गया है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी गुरुग्राम में बैठक प्रत्येक महीने बैठक लेंगे। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Haryana Politics : पंवार को रोहतक-हिसार ढांडा को भिवानी और जींद का जिम्मा, सभी मंत्रियों को मिली ग्रीवेंस कमेटी, जानिये कौन कहां हर महीने सुनेगा शिकायत, गब्बर सिंह की कहां खास ड्यूटी