जननायक जनता पार्टी (JJP जजपा) ऐसे दौर से गुजर रही है, जहां से उसे एक नई शुरुआत ही करनी है। क्योंकि अब न तो पार्टी के पास इनेलो (INLD) से अलग होने वाली सहानुभूति है और न ही कोर वोट का साथ। पानीपत (Panipat) में पांच जुलाई को कार्यकर्ता सम्मेलन में अजय चौटाला और दुष्यंत चौटाला पहुंच रहे हैं। जानिये, क्या बन रहे हालात।

Haryana Politics : जजपा का पांच को पानीपत में कार्यकर्ता सम्मेलन, लोकसभा चुनाव में बुरी तरह पिछड़ी है पार्टी, दोबारा से कैसे उठेगी, देवेंद्र कादियान की भी परीक्षा