हरियाणा (Haryana) की राजनीति में जन नायक जनता पार्टी (JJP) जितनी तेजी से उभरी थी, लोकसभा चुनाव में उससे ज्यादा तेजी से डाउन हुई है। हरियाणा की राजनीति के दिग्गज कहे जाना वाला चौटाला परिवार अपने गढ़ तक में जमानत नहीं बचा सका। लेकिन अब खुले दिल से समीक्षा कर रहे हैं। पर ये सफाई कितनी काम आएगी, यह तीन महीने बाद पता चल ही जाएगा। PehlaPanna पर पढ़ें विश्लेषण।

Haryana Politics : क्या दुष्यंत चौटाला इतने भोले हैं कि अंग्रेजी बोलने वाले कुछ लोग उन्हें मूर्ख बना गए, अजय चौटाला की सफाई कितनी काम आएगी, क्या होगा आगे, पढ़ें PehlaPanna