हरियाणा में 15 दिसंबर से शुरू हो रहे शीत कालीन सत्र से पहले सीएम मनोहर लाल (CM Manohar Lal) के सामने एक नई चुनौती बनी हुई है। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज (Health Minister Anil Vij) अपने विभाग में सीएमओ यानी चीफ मिनिस्टर ऑफिस के हस्तक्षेप से नाराज हैं। अब विधानसभा में उनके इस विभाग को लेकर जो सवाल लगाए गए, इस पर यदि वह जवाब नहीं देते तो सरकार के सामने स्थिति खासी पेचीदा हो सकती है। PehlaPanna पर देखें यह रिपोर्ट।

Haryana Politics : हेल्थ मिनिस्टर अनिल विज हैं नाराज, सदन में कौन देगा उनके महकमों के जवाब, भाजपा के अपने ही घर में क्यों मचा है घमासान