हरियाणा (Haryana) के जींद में छात्राओं के उत्पीड़न के आरोपित प्रिंसिपल को लेकर जननायक जनता पार्टी (JJP जेजेपी) ने कांग्रेस पर ऐसा हमला बोला कि पार्टी को इसकी काट अभी तक नहीं सुझ रही है। ऐसा माहौल बना दिया गया कि जैसे इस कांड के लिए भी कांग्रेस जिम्मेदार है। कांग्रेस (Congress) में अगर गुटबाजी न होती तो सभी नेता मजबूती से अपनी बात रखते। लेकिन ऐसा हो नहीं रहा। PehlPanna पर देखें मनोज ठाकुर की रिपोर्ट।

Haryana Politics : छात्राओं का उत्पीड़न मामला- जेजेपी के जाल में फंसी कांग्रेस, गुटबाजी की वजह से जवाब देते नहीं बन रहा