हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान की तारीख आगे बढ़ाकर 5 अक्टूबर कर दी गई है। इस बीच, टिकटों की माथापच्ची कम नहीं हुई है। टिकट वितरण में भाजपा (BJP) हमेशा चौंकाने वाली राजनीति करती है। पानीपत शहर (Panipat City) में भी ऐसा हो सकता है। चर्चा शुरू हो गई कि कहीं गजेंद्र सलूजा दो झोलियों के बीच से टिकट न निकाल ले जाएं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Politics : विज और भाटिया की झोली के बीच अपने लिए संभावना देख रहे गजेंद्र सलूजा, भाजपा की राजनीति चौंकाती है