हरियाणा के पानीपत (Panipat) में भाजपा के नेता ही भाजपा के विकास के दावों की पोल खोल रहे हैं। भाजपा खेल प्रकोष्ठ के पूर्व जिला अध्यक्ष हिमांशु शर्मा बरसाती पानी में बैठकर विकास की हंसी उड़ा रहे हैं। निवर्तमान पार्षद लोकेश नांगरू ने विधायक प्रमोद विज पर सवाल उठा दिए। अनुशासित एवं सख्त स्वभाव के भाजपा जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट ने इन दोनों मसलों पर क्या कहा, PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Haryana Politics : पानीपत में भाजपा कप्तान भट्ट का दावा- नांगरू को मनाया, नांगरू बोले- मैं तो जनता के साथ; हिमांशु शर्मा पर भट्ट ने कहा- चुनाव के सीजन में बहुत कुछ देखने को मिलेगा, सब पर नजर है, क्या हैं इसके मायने, पढ़ें PehlaPanna