Haryana Politics : हरियाणा में कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़, हुड्डा क्षुब्ध और भाजपा मुदित, PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट, नॉलेज बढ़ाएं, इस राजनीति के जानकार बनें
लोकसभा चुनावों का उद्घोष हो चुका है। प्रथम चरण में आने वाले निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन प्रक्रिया भी पूरी हो चुकी है लेकिन हरियाणा (Haryana) में मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़ सा लग रहा है। हरियाणा में कांग्रेस के सर्वाधिक सशक्त माने जाने वाले भूपेंद्र सिंह हुड्डा फिलहाल तेल देखो और तेल की धार देखो की रणनीति पर चल रहे हैं। वह क्षुब्ध हैं। क्या उनका क्षोभ जायज भी है। PehlaPanna पर पढ़ें यह विश्लेषण।
राजनीति पन्ना

Haryana Politics : हरियाणा में कांग्रेस किंकर्तव्यविमूढ़, हुड्डा क्षुब्ध और भाजपा मुदित, PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट, नॉलेज बढ़ाएं, इस राजनीति के जानकार बनें