भाजपा (BJP) के फायर ब्रांड नेता हिमांशु शर्मा ने पानीपत (Panipat) के कथित विकास की पोल खोलने के लिए बरसाती पानी में ही अपनी टेबल लगा दी। विरोध स्वरूप वहीं पर जूस पिया। सोशल मीडिया पर जब यह वीडियो सामने आया किसी ने हिमांशु को सराहा तो किसी ने इसे नौटंकी करार दिया। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

Haryana Politics : पानीपत में भाजपा नेता हिमांशु शर्मा ने बरसाती पानी में बैठकर जूस पिया, सोशल मीडिया पर लोगों ने कहा- यही अच्छे दिन लाने थे, नौटंकी है, एक ने कहा- पानीपत की तरक्की देखकर मैं खुश हो गया, आप क्या सोचते हैं, PehlaPanna को बताएं