हरियाणा (Haryana) में अगर प्रापॅर्टी आइडी के मसले का समाधान नहीं हुआ तो भाजपा (BJP) का एक बड़ा वोट कांग्रेस (Congress) के पास जा सकता है। लोकसभा चुनाव में भाजपा एक ट्रेलर देख ही चुकी है। कांग्रेस ने वादा किया है कि सरकार बनने पर प्रॉपर्टी आइडी का झंझट ही खत्म कर देंगे। भाजपा क्यों नहीं सचेत हो रही। PehlaPanna पर पढ़ें यह टिप्पणी।

Haryana News : भाजपा के लिए खतरे की घंटी है प्रॉपर्टी आइडी, विधानसभा चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा बनेगा, कांग्रेस को जा सकते हैं वोट, भाजपा को ले डूबेगा मनोहर का फैसला, जानिये क्यों