हरियाणा में चुनावी राजनीति दोबारा से गर्म होने जा रही है। नगर निगम चुनाव के लिए मेयर पद के लिए रिजर्वेशन घोषित कर दिए गए हैं। कई जिलों में बड़े बदलाव हुआ है। हरियाणा के पानीपत की सीट पहले बीसी वर्ग के लिए रिजर्व थी, जो अब जनरल हो गई है। यानी किसी भी कैटेगरी का यहां मेयर बन सकता है। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी खबर।

Haryana News : पानीपत में मेयर की सीट हो गई जनरल, जानिये किस शहर में किस वर्ग का मेयर, पढ़ें PehlaPanna