हरियाणा के शिक्षा मंत्री हैं महिपाल ढांडा (Mahipal Dhanda)। पानीपत ग्रामीण (Panipat Rural) से लगातार तीसरी बार जीते। अपने काम के दम पर संगठन में आगे बढ़े ढांडा घनी धुंध में सुबह ही जनता के काम में जुट जाते हैं। ढांडा का चर्चा तो पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा भी करने लगे हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana News : घनी धुंध में सुबह से ही जनसुनवाई शुरू कर देते हैं महिपाल ढांडा, पहले ऐसे मंत्री जो गांव-गांव जा रहे, ढांडा के सेवा सरोकार ने ऐसे पूरे हरियाणा का दिल जीता