Haryana News : जिले राम शर्मा के चेहरे की शिकन बता रही है, उन्हें इस बेगुनाही पाने के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, कंबोपुरा के पूर्व सरपंच आत्महत्या का वो मामला, जिससे हिल गई थी हुड्डा सरकार
हरियाणा (Haryana) के पूर्व मुख्य संसदीय सचिव जिले राम शर्मा, करम सिंह आत्महत्या मामले में सीबीआई कोर्ट से बरी हो गए हैं । इस कांड की वजह से उनका पूरा राजनीतिक करियर डांवाडोल हो गया। असंध में पुश्तैनी घर तक बिक गया। पार्टी ने टिकट नहीं दिया। जिले राम शर्मा के घर पहुंचा PehlaPanna, जानिये अब आगे क्या करेंगे। किस तरह हरियाणा की राजनीति में भूकंप आ गया था, पार्टी ने साथ नहीं दिया।
Pehla Panna

Haryana News : जिले राम शर्मा के चेहरे की शिकन बता रही है, उन्हें इस बेगुनाही पाने के लिए कितनी बड़ी कीमत चुकानी पड़ी, कंबोपुरा के पूर्व सरपंच आत्महत्या का वो मामला, जिससे हिल गई थी हुड्डा सरकार