फतेह, फतेहचंद की। ऐसे नारे लगते थे जब फतेहचंद विज पानीपत (Panipat) से चुनाव लड़ते थे। 3 जनवरी को उनका जन्म हुआ था। PehlaPanna पर आपको उनसे जुड़ी अनसुनी कहानियां बताते हैं। फतेहचंद विज (Fateh Chand Vij) की तरह ही उनके बेटे प्रमोद विज भी जनता से जुड़कर राजनीति में नए अर्थ गढ़ रहे हैं। देखें बोबी दुआ की यह रिपोर्ट।

Haryana News : जीटी बेल्ट पर फतेह चंद विज ने संघ को मजबूत किया, पांच बार विधायक रहे, बाजार में बच्चों के साथ रोटी खाने बैठ जाते थे, राम मंदिर के लिए खुली जेल में रहे, जयंती पर पढि़ए अनसुनी कहानियां