हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बड़ौली ने साफ कर दिया है कि बागियों को वापस भाजपा में नहीं लिया जाएगा। भीतरघात करने वालों पर भी कार्रवाई होगी। यानी, संकेत साफ हैं कि नगर निगम के चुनाव में इन्हें अवसर नहीं मिलेगा। सरकार में शामिल होने की योजना बना रहे नेताओं के लिए यह बुरी खबर है। आगे क्या होगा, पढ़ें PehlaPanna

Haryana News : बागियों को वापस नहीं लेगी भाजपा, पानीपत में विजय जैन सहित बड़े नेता छोड़ गए थे पार्टी, अब आगे क्या होगा