हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) के प्रदेश अध्यक्ष बदले जाएंगे या किसी और को मौका मिलेगा, यह अब तक तय नहीं हो सका है। नए प्रधान के लिए महामंत्री डॉ.अर्चना गुप्ता व पूर्व सांसद संजय भाटिया का नाम भी चला है। लेकिन अब सूचनाएं आ रही है कि इनका नाम पीछे हो गया है। जानिये क्या है कारण, पढ़ें PehlaPanna

Haryana News : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के लिए नई सूचनाएं आ रहीं, डॉ.अर्चना गुप्ता को सरकार में एडजस्ट करेंगे, नवीन भाटिया के घर ईडी रेड के बाद संजय भाटिया पिछड़ रहे