अस्पताल (Hospital) कैसा है, यह पता लगाना अब और आसान होगा। क्योंकि हरियाणा पुलिस (Haryana Police) हरियाणा के अस्पतालों को रेटिंग देगी। जिन अस्पतालों में सर्वाइवल रेट ज्यादा होगा, उन्हें रेटिंग भी ज्यादा मिलेगी। इस सारी प्रक्रिया को एप से कनेक्ट किया जाएगा। जानिये और भी सब कुछ।

Haryana Health : अस्पताल का बनेगा रिपोर्ट कार्ड, जान बचाने वाले अस्पतालों को पुलिस देगी रेटिंग