लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के सातवें चरण का मतदान संपन्न होते ही एग्जिट पोल आने लगे हैं। ज्यादातर सर्वे में हरियाणा (Haryana) की सिरसा सीट पर कांग्रेस की कुमारी सैलजा (Kumari Selja) को आगे बताया गया है। सैलजा अगर जीतती हैं तो उनके खास समर्थकों की लॉटरी निकल सकती है। टिकट के बड़े दावेदार हो जाएंगे। PehlaPanna पर पढ़ें यह रिपोर्ट।

Haryana Exit Poll Result 2024 : सिरसा में सैलजा जीतीं तो संजय अग्रवाल, धर्मपाल गुप्ता, प्रेम सचदेवा और ओमवीर पंवार की लॉटरी निकलेगी, जानिये क्यों, किस सीट पर असर