हरियाणा (Haryana) विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस (Congress) ने टिकट वितरण में सबसे ज्यादा देर की है। नामांकन की आखिरी तारीख के कुछ घंटों तक भी 90 टिकट घोषित नहीं किए जा सके। भाजपा में जिस तरह बगावत हुई, वैसी ही बगावत के खतरे की वजह से कांग्रेस घबरा गई है। पानीपत शहर में बुल्ले शाह समर्थक सबसे ज्यादा बेचैन हैं। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election : टिकट में देर क्यों हो रही? कांग्रेस ने ऐसा माहौल बनाया, बगावत का समय ही नहीं मिलेगा, शाह समर्थक सबसे ज्यादा बेचैन