हरियाणा की पानीपत शहर (Panipat City) की सीट पर माहौल बदल गया है। विज और शाह अपनी जीत पक्की मान रहे थे। लेकिन भाजपा की पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने आजाद पर्चा भरके दोनों का खेल बिगाड़ दिया है। रोहिता ने तो बुल्ले शाह के बड़े भाई बलबीर पाल शाह का आशीर्वाद तक ले लिया है। रोहिता-सुरेंद्र की जोड़ी ने पुरानी टीमें एक्टिव कर दी हैं। जानिये, चुनाव में क्या हो रहा है।

Haryana Election 2024 : पानीपत शहर में सुरेंद्र रेवड़ी ने एक्टिव कर दीं पुरानी टीमें, रोहिता-सुरेंद्र की जोड़ी ने बढ़ा दी चिंता, जानिये ये क्या कर रहे