हरियाणा (Haryana) के समालखा (Samalkha) में भाजपा के शशिकांत कौशिक ने भाजपा में रहते हुए बगावत का बिगुल फूंक दिया है। उम्मीदवार मनमोहन भड़ाना का विरोध करते हुए इलाज बांधने की बात कह दी है। यानी भड़ाना को हराने की ठान ली है। कौशिक टिकट के बड़े दावेदार थे। PehlaPanna पर पढ़ें पूरी रिपोर्ट।

Haryana Election 2024 : शशिकांत कौशिक का दावा- मनमोहन भड़ाना का इलाज बांधेंगे, बाहरी को टिकट क्यों दिया, PehlaPanna पर पढ़ें शशिकांत कौशिक की भड़ास, आगे क्या होगा