हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) शहर में कांग्रेस नेता वरिंदर बुल्ले शाह को लगातार दूसरा झटका लगा है। दर्शन वधवा और अशोक नारंग के बारे में पहले प्रचार कराया गया कि दोनों कांग्रेसी हो गए हैं लेकिन कुछ ही घंटे बाद दोनों ने खुद सामने आकर कह दिया कि वे भाजपाई हैं। भाजपाई रहेंगे। क्या है ये राजनीति, क्यों भाजपा को फायदा, जानने के लिए पढ़ें PehlaPanna

Haryana Election : पानीपत में बुल्ले शाह को दूसरा झटका, दर्शन वधवा के बाद अशोक नारंग कुछ घंटे में ही कांग्रेस से पीछे हटे, PehlaPanna पर जानिये क्या खेला चल रहा है