हरियाणा विधानसभा चुनाव में बाजारों की भूमिका भी महत्वपूर्ण हो गई है। बाजार के दुकानदार तय करने लगे हैं कि वे किसका साथ देंगे। यही दुकानदार आगे अपने ग्राहकों को भी अपने ही नेता के पक्ष में वोट डालने की अपील कर रहे हैं। पानीपत (Panipat) शहर में कांग्रेस नेता वरिंदर बुल्ले शाह (Bulle Shah Panipat) को समर्थन देने के लिए संयुक्त व्यापार समिति के प्रधान खुद ही सामने आए। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election 2024 : बुल्ले शाह के पास पहुंचे संयुक्त व्यापार समिति के प्रधान, हाथ का देंगे साथ, PehlaPanna पर जानिये क्यों खुद पहुंचे