हरियाणा (Haryana) में भाजपा (BJP) ने पूर्ण बहुमत प्राप्त कर लिया है। 48 विधानसभा सीटें जीत ली हैं। भाजपा अपने घोषणापत्र से लेकर दस साल के विकास कार्यों के साथ चुनाव में थी। हरियाणा की जनता ने समझदारी भरा फैसला करते हुए विकास के रास्ते को ही चुना। केंद्र के साथ चलने का फैसला किया। यह भी एक रिकार्ड है कि हरियाणा में पहली बार लगातार कोई दल तीसरी बार सरकार बनाने जा रहा है। राजनीतिक विश्लेषक, चिंतक एवं समाजसेवी डॉ.गौरव श्रीवास्तव का यह आलेख PehlaPanna पर पढ़ें।

Haryana Election Results Analysis : हरियाणा के समझदार मतदाताओं ने विकास का विकल्प ही चुना, केंद्र के साथ चलने की परंपरा को नहीं तोड़ा, पढ़ें जीत का पूरा विश्लेषण