हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का शोर अब बंद हो गया है। अब घर-घर तक निजी कनेक्शन बनाए जा रहे हैं। पानीपत (Panipat) ग्रामीण सीट पर सर्वजातीय पंचायती निर्दलीय प्रत्याशी विजय जैन (Vijay Jain) के लिए समस्त पूर्वांचल समाज संगठन एकजुट हुआ है। रातभर मीटिंग करते रहे। वन टू वन लोगों से मिलते रहे। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election : पानीपत ग्रामीण में विजय जैन के लिए रातभर दौड़े पूर्वांचली, समस्त पूर्वांचल समाज संगठन के नेताओं ने लगाई ताकत, जानिये कैसे, पढ़ें PehlaPanna