हरियाणा विधानसभा चुनाव में उम्मीदवार घर-घर और बाजार-बाजार पहुंच रहे हैं। जाहिर है कि फोटो भी कराए जाएंगे। यही फोटो जी का जंजाल बन रहे हैं। संगठनों से जुड़े कुछ प्रधानों ने अब फोटो सेशन कराने से इन्कार कर दिया है। पानीपत (Panipat) शहर में दर्शन लाल वधवा का बुल्ले शाह के साथ फोटो वायरल हुआ तो भाजपाई टेंशन में आ गए। विज उनके पास पहुंच गए। PehlaPanna पर जानिये पूरा मामला

Haryana Election : समर्थन आपका पर फोटो सेशन न कराओ, पानीपत शहर में दर्शन वधवा किसके, चर्चा छिड़ गई, विज और शाह की राजनीति से बड़े चेहरे फोटो करवाने से क्यों कतराने लगे