हरियाणा (Haryana) की पानीपत (Panipat) शहर की सीट पर भाजपा और कांग्रेस, दोनों खेमों के समीकरण बदल गए हैं। यूं कहें कि समीकरण बिगड़ गए हैं। क्योंकि टिकट के लिए भाजपा छोड़कर कांग्रेस में आईं पूर्व विधायक रोहिता रेवड़ी ने टिकट न मिलने पर अब कांग्रेस को भी छोड़ दिया है। निर्दलीय नामांकन के लिए पहुंच गई हैं। रोहिता की वजह से प्रमोद विज और बुल्ले शाह के लिए खतरे की घंटी बज गई है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election : पानीपत शहर में रोहिता रेवड़ी ने प्रमोद विज और बुल्ले शाह के समीकरण बिगाड़े, जानिये किसे होगा ज्यादा नुकसान, क्या सीट निकाल सकती हैं रोहिता, पढ़ें PehlaPanna