हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) शहर में तीन नेताओं के बीच चुनावी टक्कर चल रही है। भाजपा से प्रमोद विज, कांग्रेस से वरिंदर बुल्ले शाह और निर्दलीय रोहिता रेवड़ी की सभाओं में उद्यमी पहुंच रहे हैं। तीनों जगह कुछ कारोबारी आशीर्वाद देने आते हैं। रोहिता के पति सुरेंद्र रेवड़ी ने ऐसी बात की कि सभी खूब हंसे। रोहिता ने पेंच तो फंसा ही दिया है। PehlaPanna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election : किसी को समझ नहीं आ रहा, धीरज मिगलानी किसके साथ, रेवड़ी ने कही ऐसी बात, सब ठहाके लगाकर हंसने लगे