Haryana Election News : एक फ्रेम में सीएम फेस के तीनों चेहरे, टिकट पर घमासान, पांच सितंबर नामांकन तारीख तक उम्मीदवारों के नाम खुलते रहेंगे
हरियाणा कांग्रेस (Haryana Congress) में सीएम के लिए तीन चेहरों की ही चर्चा होती है। पहले नंबर हैं पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा। दूसरा चेहरा हैं सांसद कुमारी सैलजा। तीसरा नाम हैं राज्यसभा सदस्य रणदीप सिंह सुरजेवाला। तीनों दिल्ली में हुई बैठक में एक फ्रेम में नजर आए। सीएम वही बनेगा, जिसके समर्थक विधायक ज्यादा जीतेंगे। टिकट पर घमासान मचा है। PehlaPanna पर पढ़ें रिपोर्ट।
Haryana Election 2024

Haryana Election News : एक फ्रेम में सीएम फेस के तीनों चेहरे, टिकट पर घमासान, पांच सितंबर नामांकन तारीख तक उम्मीदवारों के नाम खुलते रहेंगे