Haryana Election : पानीपत में वोटों के लिए श्राद्ध में पिला रहे शराब, पितरों से ज्यादा वोटरों का आशीर्वाद जरूरी, ठेकों का हो रहा विकास, पढ़ें PehlaPanna
श्राद्ध में शराब वर्षा। हरियाणा (Haryana) की चुनावी राजनीति में यही सब कुछ हो रहा है। खासकर, पानीपत (Panipat) में शराब पार्टियों का खूब दौर चल रहा है। वैसे तो शराब पिलाना ही ठीक नहीं, लेकिन सनातन परंपरा में कम से कम श्राद्ध पक्ष में तो इससे दूर ही रहना चाहिए। लेकिन दोनों बड़े दलों ने वोट हासिल करने के लिए शराब को भी अपना सहारा बनाने से गुरेज नहीं किया है।
Haryana Election 2024

Haryana Election : पानीपत में वोटों के लिए श्राद्ध में पिला रहे शराब, पितरों से ज्यादा वोटरों का आशीर्वाद जरूरी, ठेकों का हो रहा विकास, पढ़ें PehlaPanna