हरियाणा (Haryana) के पानीपत (Panipat) शहर में भी भाजपा में बगावत शुरू हो गई है। निवर्तमान पार्षद लोकेश नांगरू ने साफ कर दिया है कि जनता का फैसला होगा तो वह आजाद चुनाव लड़ेंगे। लोकेश नांगरू को मनाने के लिए संजय भाटिया उनके घर पहुंचे। नांगरू ने इसे दिखावा बताया। PehlaPannna पर पढ़ें ये रिपोर्ट।

Haryana Election : क्या हार के डर से संजय भाटिया ने पीछे हटने को त्याग का नाम दिया, लोकेश नांगरू का बड़ा बयान, भाटिया की मुलाकात को दिखावा बताया, पढ़ें PehlaPanna